IPL 2018 : MS Dhoni and Virat Kohli are best mentor for captaincy says Ashwin | वनइंडिया हिन्दी

2018-03-23 33

The newly appointed skipper of Kings XI Punjab Ravichandran Ashwin has said that he would love get some captaincy tips for MS Dhoni and Virat Kohli. Ashwin who has played under the captaincy of both the Indian team captains ranks both of them highly.


आईपीएल की किंग्स XI पंजाब टीम के नए कप्तान रविचंद्रन आश्विन ने कहा की वह धोनी और कोहली से कप्तानी के गुण सीखना चाहते है। 8 साल के करियर में अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों की कप्तानी में खेला है लेकिन पहली बार उनके खिलाफ एक कप्तान के रूप में मैदान पर उतरेंगे।अश्विन आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रतिनिधित्व करते थे। इस बार उन्हें एक पूर्णतया अलग टीम में शामिल किया गया है।